लड़ाई-झगड़े से कैसे बचा जाए?
लड़ाई-झगड़ा किसी भी स्थिति में लाभदायक न होकर सिर्फ हानिकारक परिणाम देने वाला ही होता है इसलिए बेहतर होगा कि सभी प्रकार के विवाद से बच जाना ही श्रेष्ठ और बुद्धिमानी का कार्य है। इसलिए इन तीन टिप्स का पालन करते हुए भयंकर हानि से बचा जा सकता है।
1. बिना गलती के माफी मांग लें, सामने वाला उद्देश्यहीन हो जाएगा। आपके झुकने का तात्पर्य हारना नही वरन् सहनशील होने का प्रमाण है।
2. चुप्पी साध लें, लम्बी लम्बी सांसें लें और भीतर ही भीतर उनके मुर्खता पर मुस्कराने का प्रयास करें, क्योंकि विवाद मुर्खता का द्योतक ही है।
3. उकसावे अथवा अनर्गल सम्बोधन को अनसुना कर दें साथ ही स्वयं को दूसरे कार्य में व्यस्त करते हुए विवाद से होने वाले हानियों पर गंभीरतापूर्वक विचार करें। संभव हो तो सामने वाले को कुछ वक्त के लिए अकेला छोड दें और आप अन्यत्र चले जाएं।
Huleshwar Joshi
Naya Raipur, Chhattisgarh