सतनाम धर्म - Satnam Dharm (सतनाम धर्म)

सतनाम धर्म

Satnam Religion ( सतनाम धर्म ) सतनाम धर्म समस्त धर्मों का मूल है इसी से समस्त धर्मों की उत्पत्ति हुई है। धीरे-धीरे जब मनुष्य का विकास होता गया तब मनुष्यों के विचारों में व्यापकता आई, विविधता आई और अपने अपने स्वार्थ पनपते गये जिससे लोग सत्य के मार्ग से भटकते गये और लोग धर्मभ्रष्ट होने लगे तो विभिन्न विद्वानों द्वारा अपने अपने प्रभुत्वसम्पन्न गुणों के माध्यम से भांति भांति के धर्म का सृजन किया गया, इसप्रकार से समग्र विश्व में अनेकोनेक धर्म की स्थापना होती गई।







----------------------------------------


Satnam Religion


Satnam Dharma is the origin of all religions, and all religions have originated from Satnam religion. Gradually when the human development progressed, the ideas of the people came in abundance, the diversity came and their selfishness flourished, so that people wandered through the path of truth and people started becoming unrighteous. By the different scholars, through their own dominant qualities like religion was created,so in this way many religions were established in the whole world.

The Satnami Community and Satnam Religion followed only rules made by Guru Ghasi Das Baba, Guru Amar Das and Guru Balak Das.

Satnami Community is famous for his true behavior. The follower of Satnami Community and Satnam Religion is that conduct includes truth, nonviolence, benevolence, education, love, guidance, mercy and forgiveness, which holds the aforementioned feeling for the living beings of the whole universe. Basic Concept of the Society is "Mankhe - Mankhe ek Saman" and Guru Ghasi Das baba, 'Satpurush', 'Satnam' and "True" is a Supreme Power of the Satnami Community and Satnam Religion.

Writer : Huleshwar Joshi Satnami

EMozii-for Comments on SATNAM DHARM

Durgmaya Educational Foundation

हम भारत के नागरिकों के लिए भारत का संविधान समस्त विश्व के सारे धार्मिक पुस्तकों से अधिक पूज्यनीय और नित्य पठनीय है। यह हमारे लिए किसी भी ईश्वर से अधिक शक्ति देने वाला धर्मग्रंथ है - हुलेश्वर जोशी

निःशूल्क वेबसाईड - सतनामी एवं सतनाम धर्म का कोई भी व्यक्ति अपने स्वयं का वेबसाईड तैयार करवाना चाहता हो तो उसका वेबसाईड निःशूल्क तैयार किया जाएगा।

एतद्द्वारा सतनामी समाज के लोगों से अनुरोध है कि किसी भी व्यक्ति अथवा संगठन के झांसे में आकर धर्म परिवर्तन न करें, समनामी एवं सतनाम धर्म के लोगों के सर्वांगीण विकास के लिए सतनामी समाज का प्रत्येक सदस्य हमारे लिए अमूल्य हैं।

एतद्द्वारा सतनामी समाज से अपील है कि वे सतनाम धर्म की संवैधानिक मान्यता एवं अनुसूचित जाति के पैरा-14 से अलग कर सतनामी, सूर्यवंशी एवं रामनामी को अलग सिरियल नंबर में रखने हेतु शासन स्तर पर पत्राचार करें।