"सतनामीयों का गौरवशाली इतिहास"
अध्यात्म गुरू अमरदास जी से प्राप्त आशिर्वाद तथा राजा गुरू बालकदास जी द्वारा राजमहंत पद पर प्रथम नियुक्त भुजबलजी ने अपने सुपुत्र दयाली उर्फ दयालदास की शादी में पालकी का उपयोग किये l जगतगुरू अगमदास जी, राजमहंत नैनदास महिलांग, राजमहंत अंजोरदास, महंत विशालदास, महंत फूलदास एवं रतिराम मालगुजार आदि लोगो ने गौवध के विरोध में सन् 1914 ई. से 1924 ई. तक बड़ा ही सशक्त आंदोलन छत्तीसगढ़ में चलाये। सामाजिक एकता के बल पर बलौदाबाजार के करमनडीह तथा ढाबाडीह के बूचड़खानो को तोड़ डाले तथा कसाईखाना बंद करा दिये ।
27 जनवरी 1926 को सतनामी महासभा, छत्तीसगढ़ क्षेत्र के अध्यक्ष माननीय श्री रतिराम मालगुजार, सचिव श्री अंजोर दास जी एवं राजमहंत नयनदास महिलांग जी ने जगतगुरू अगमदास जी के अगुवाई में एक संयुक्त ज्ञापन मध्यप्रदेश एवं बरार के राज्यपाल सर माण्टग्यू बटलर को बिलासपुर में सौंपी । जिसमें सतनामी समाज के तत्कालीन समस्यायें और मांगे अंग्रेज सरकार के समक्ष रखी गयी । प्रमुख मांगे
१. सतनामीयों को सिर्फ सतनामी ही कहा जाय l
२. सतनामीयों को दुसरो के अत्याचारो से मुक्ति एवं काम के बदले मजदुरी दिलाने l३. कानूनी संरक्षण देने l४. बच्चो को स्कूल में भेदभाव रहित शिक्षा l
५. किसानो को बेगारी से मुक्ति दिलाने तथा राजनिती में प्रतिनिधित्व देने के संबंध में थी ।
अंग्रेज सरकार ने सभी मांगों को स्वीकार करते हुये दिनांक 7 अक्टूबर 1926 को एक आदेश जारी किये जिसमें सतनामी काे सिर्फ सतनामी कहा गया । और यह भी कहा गया कि कानून आप लोगो को वैसा ही कानूनी संरक्षण प्रदान करेगी जैसा कि अन्य सभी समुदाय के लोगो को प्रदत्त है । सरकार मध्य प्रांत के विधानसभा में पिछड़े वर्ग के मनोनीत सदस्यो की संख्या में बढ़ोतरी कर तत्काल 2 से 4 करने की स्वीकृति प्रदान कर चुकी है। स्थानीय संस्थानो में 10 अगस्त 1921 को पास हुआ है और सरकार ने स्वीकृति दी है तदनुसार कुछ जिलो में नियुक्ती भी निश्चित रुप से की जा चुकी है जैसे रायपुर और दुर्ग । अब यह भी निश्चित किया गया है कि जहाँ सतनामीयों की आबादी अधिक होगी वहाँ उन्हे ही प्रतिनिधित्व देने पर विचार होगा । शासकिय विभागो में पूर्ण स्वतंत्रतापूर्वक सतनामीयों को सेवा प्राप्त करने या नौकरी हेतु सरकार का कोई भी विभाग बंद नही है । सतनामी लोग अपनी इच्छानुसार व योग्यतानुसार सरकारी विभागो में नौकरी प्राप्त कर सकता है । वर्तमान लोकतंत्रात्मक गणराज्य में सतनामीयों की इच्छा का आदर किया जायेगा तथा उन्हे प्रताड़ित नही किया जायेगा । सन् 1930 के स्वाधीनता संग्राम में मुंगेली तहसील के सतनामीयों ने विदेशी शराब तथा विदेशी कपड़ो के बहिष्कार के लिये उन दुकानो पर धरना प्रदर्शन किया। इतना ही नही सतनामी समाज के लोगो ने राष्ट्रीय धारा से जुड़ते हुये सन 1923, सन 1930, सन 1932 एवं सन 1941-42 के स्वाधीनता आंदोलन में भाग लेकर सतनामी एकता का परिचय दिये ।
जगतगुरू अगमदास जी के धर्म पत्नि गुरू माता मिनीमाता जी ने छत्तीसगढ़ को अकाल से मुक्त कराने के लिये हसदो महानदी परियोजना प्रारंभ करवाया तथा 17 अप्रैल को लोकसभा में अस्पृश्यता निवारण बिल अशासकीय संकल्प प्रस्तुत किया जो 1 जून 1955 से लागू हुआ।
19 जनवरी सन 1967 को मुंगेली क्षेत्र के ग्राम बैगाकांपा गुरवइनडबरी में पांच बेगुनाह सतनामीयों की हत्या सवर्णो द्वारा किये जाने पर गुरू माता मिनीमाता ने अपने दहाड़ से संसद को हिलाकर रख दिया तथा घटना स्थल पर जाकर सतनामी एकता का प्रदर्शन किया और स्थिति को सामान्य बनाया ।
सन 1981-82 में सवर्णो ने ग्राम केसतरा के सतनामी को जिंदा जलाकर उनकी हत्या कर दी गई तब सतनामी समाज के लोगो ने अपनी एकता के बल पर हत्यारो को अदालत द्वारा आजीवन कारावास की सजा दिलाये ।
6 अप्रैल 1986 कोसतनामी समाज के लोगो ने गुरू वंशज आसकरण दास जी के अगुवाई में तेलासी बाड़ा मुक्ति के लिये आंदोलन किये तथा सन 1986 को सरकार को अपनी एकता के बल पर तेलासीबाडा को शासन द्वारा अधिग्रहण कर उसे सतनामी समाज को सौंपने हेतु मनवाया ।
सतनामी समाज में कई ऐसी विभूतियाँ हुई हैं जिनके कार्य एवं दर्शन को सराहा गया उनके सामाजिक विश्लेषण व दार्शनक विचार ने लोगो को प्रभावित किया। उन्होने सामाजिक परिवर्तन की दिशा दिखाई, समाज निर्माण के लिये सामाजिक चेतना जागृत किये। आज सतनामी समाज इन महापुरूषो द्वारा समाज के निर्माण संबंधी किये गये अमुल्य कार्यो के लिये नतमस्तक हैं ।हमारे महापुरूष लोग चाहते थे कि समाज के लोग अपने अधिकार को जाने तथा उनके प्रति जागरुक हो और स्वयं अपने आप में एकता रुपी शक्ति पैदा करें ताकि वे अपने उत्थान के लिये संघर्ष करके अपने अधिकारो को प्राप्त कर सके ।
लेख- श्री विष्णु बन्जारे सतनामी
सतनामी एवं सतनाम धर्म द्वारा जनहित में प्रचारित