सिटीजन काॅप मोबाइल एप्प के माध्यम से दर्ज कराये गये चोरी/गुम मोबाइल फोन को बरामद करने हेतु श्री श्री जी.पी. सिंह, पुलिस महानिरीक्षक रायपुर द्वारा चलाये जा रहे ‘‘मोबाइल सर्च अभियान’’ के माध्यम से दिनांक 02/07/2016 को 29 नग मोबाइल फोन मूल मोबाइल धारकों को लौटाये गये। रायपुर पुलिस का ‘सिटीजन काॅप - मोबाइल एप्लीकेशन’ आम लोगों का मदद करने में लगातार सक्रिय भूमिका का निर्वहन कर रहा है। जिनके मोबाइल फोन कई कारणों से गुम/चोरी हुये है उसके पुनः प्राप्त होने पर लोगों द्वारा अत्यंत खुशी जाहिर की है। मोबाइल लेने आए कुछ लोगों का कहना है कि हमने तो दूसरा सिम निकालने हेतु सिटीजन काॅप में पावती लेने के लिए शिकायत की थी, ताकि थाना जाने से बचा जा सके। वे अब अपना फोन पाकर पुलिस को धन्यवाद दे रहे हैं।
इससे पूर्व भी सिटीजन काॅप सेल 30 मोबाइल बरामद कर लोगों को लौटा चुका है। अब तक लौटाये गये आईफोन व स्मार्टफोन की अनुमानित कीमत 9 लाख से अधिक है। बरामद किये गये इन मोबाईल फोन को देश के विभिन्न हिस्सों जैसे अजमेर, मालदा, चेन्नई, अहमदाबाद, आसाम एवं झारखण्ड में इस्तेमाल किया जा रहा था। सिटीजन काॅप टीम द्वारा ट्रेस करने पर मोबाईल फोन को उपयोगकर्ताओं द्वारा डाक, स्पीडपोस्ट व अन्य माध्यमों से इस कार्यालय को लौटाया गया।
आईजी कार्यालय में गठित सेल द्वारा सिटीजन काॅप से प्राप्त गुम/चोरी मोबाईल फोन की सूचना पर तत्परतापूर्वक खोजने के फलस्वरूप सिटीजन काॅप टीम के उत्साहवर्धन हेतु आईजी श्री जी.पी. सिंह द्वारा नगद ईनाम से पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया।