सीएएफ बटालियन में आरक्षक के 2800 पदों के लिए भर्ती शीघ्र
सीएएफ बटालियन में आरक्षक के 2800 पदों के लिए भर्ती शीघ्र
बेरोजगार साथी ध्यान दें : माननीय मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन डॉ रमनसिंह ने तीन महीने के भीतर 4बटालियन भर्ती कराने का घोषणा किया है। छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के चार बटालियन के लिए आरक्षक के 2800 से अधिक पदों के विरुद्ध भर्ती किया जाएगा। बेरोजगार युवाओं से अनुरोध है कि वे अपना तैयारी प्रारम्भ कर लें।
शारीरिक नाप, चिप लगाकर दौड़ कराया जाता है, छत्तीसगढ़ से 8वीं स्तर के सामान्यज्ञान पूछे जाते हैं, क्योंकि ST कैटेगरी से 8वी पास योग्यता रहता है। नौकरी लगाने के नाम पर धोखेबाजों से सावधान रहें, सट्टेबाजी के आधार पर लोग, लाखों रुपये ले लेते है। आपके योग्यता से नौकरी लग गया तो रुपये खा जाते हैं, और यदि नही लगा तो कुछ रुपये खा कर, कुछ वापस कर देते हैं। किसी भी भर्ती में अध्यक्ष, अथवा सदस्य घुस लेकर किसी व्यक्ति को नौकरी नही देते, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में आपकी योग्यता के आधार पर ही नौकरी लगता है।
तैयारी शुरू करें, कितना दौड़ने पर कितना अंक मिलेगा और क्या पढ़ना है इसे जानने के लिए छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के पुराने विज्ञापन को जरूर पढ़ लें। यह मान लीजिए कि लिखित और शरीरिक परीक्षा में साझे रूप से 80% से अधिक अंक प्राप्त करने पर आपकी नियुक्ति पक्की होगी। कभी कभी 65% या से अधिक पर भी लग जाता है।
श्रीमती विधि हुलेश्वर जोशी
नया रायपुर, छत्तीसगढ़
Kindly Share on Social Media - Satnam Dharm
हम भारत के नागरिकों के लिए भारत का संविधान समस्त विश्व के सारे धार्मिक पुस्तकों से अधिक पूज्यनीय और नित्य पठनीय है। यह हमारे लिए किसी भी ईश्वर से अधिक शक्ति देने वाला धर्मग्रंथ है - हुलेश्वर जोशी
निःशूल्क वेबसाईड - सतनामी एवं सतनाम धर्म का कोई भी व्यक्ति अपने स्वयं का वेबसाईड तैयार करवाना चाहता हो तो उसका वेबसाईड निःशूल्क तैयार किया जाएगा।
एतद्द्वारा सतनामी समाज के लोगों से अनुरोध है कि किसी भी व्यक्ति अथवा संगठन के झांसे में आकर धर्म परिवर्तन न करें, समनामी एवं सतनाम धर्म के लोगों के सर्वांगीण विकास के लिए सतनामी समाज का प्रत्येक सदस्य हमारे लिए अमूल्य हैं।
एतद्द्वारा सतनामी समाज से अपील है कि वे सतनाम धर्म की संवैधानिक मान्यता एवं अनुसूचित जाति के पैरा-14 से अलग कर सतनामी, सूर्यवंशी एवं रामनामी को अलग सिरियल नंबर में रखने हेतु शासन स्तर पर पत्राचार करें।