गिरौदपुरी मेला - गुरु घासीदास बाबा के जन्मस्थली 28 फरवरी से 1 मार्च 2020
 |
Giroudpuri Dham - Guru Darshan Mela |
परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के अवतार स्थली, तपोभूमि गिरौदपुरी धाम मे प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी "सतनामी एवं सतनाम धर्म विकास परिषद" का सतनाम धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार एवं गिरौदपुरी धाम मे पधारे संत समाज को सेवा प्रदान करने हेतु "सेवा शिविर" लगाया है !
मेला दिनांक 28 -29 फरवरी और 01 मार्च 2020 को आयोजित किया गया है।
सतनामी एवम सतनाम धर्म के अनुयायियों से अनुरोध है मेला में पधारकर गुरु दर्शन का लाभ लें।
सतनामी एवम सतनाम धर्म विकास परिषद
-----------
गिरौदपुरी दर्शन में जाने वाले सतनामी संत हमारे परिषद के निम्नांकित सतनामी सपुतों से सम्पर्क कर सकते हैं:-
- श्री कुनाल सतनामी - 62631-67612
- श्री मनीष सतनामी - 91111-19638
- श्री पुनम सतनामी - 90091-88987
Kindly Share on Social Media - Satnam Dharm
हम भारत के नागरिकों के लिए भारत का संविधान समस्त विश्व के सारे धार्मिक पुस्तकों से अधिक पूज्यनीय और नित्य पठनीय है। यह हमारे लिए किसी भी ईश्वर से अधिक शक्ति देने वाला धर्मग्रंथ है - हुलेश्वर जोशी
निःशूल्क वेबसाईड - सतनामी एवं सतनाम धर्म का कोई भी व्यक्ति अपने स्वयं का वेबसाईड तैयार करवाना चाहता हो तो उसका वेबसाईड निःशूल्क तैयार किया जाएगा।
एतद्द्वारा सतनामी समाज के लोगों से अनुरोध है कि किसी भी व्यक्ति अथवा संगठन के झांसे में आकर धर्म परिवर्तन न करें, समनामी एवं सतनाम धर्म के लोगों के सर्वांगीण विकास के लिए सतनामी समाज का प्रत्येक सदस्य हमारे लिए अमूल्य हैं।
एतद्द्वारा सतनामी समाज से अपील है कि वे सतनाम धर्म की संवैधानिक मान्यता एवं अनुसूचित जाति के पैरा-14 से अलग कर सतनामी, सूर्यवंशी एवं रामनामी को अलग सिरियल नंबर में रखने हेतु शासन स्तर पर पत्राचार करें।